Maharajganj

जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अलग-अलग विधानसभाओं में 350 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह


  महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 350 जोड़ो का सरकारी खर्च पर सामूहिक विवाह कराया गया । सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के हर जिलों में सामूहिक विवाह कराने का सिलसिला चल रहा है।  महराजगंज जिले के अलग-अलग विधानसभाओं में लगभग 350 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया जिसमे सभी जोड़ो ने भी सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसम खाई । हिन्दू मुस्लिम और बौद्ध धर्मो के गरीब वर्ग के लोगो की पूरे विधि विधान से शादी कराई गई । सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सदर विधानसभा में 108 जोड़े, नौतनवा विधानसभा में 88 जोड़े पनियरा विधानसभा में 52 और सिसवा विधानसभा में 70 जोड़ो की शादी हुई है जिसको मिलाकर पूरे जनपद में लगभग 350 जोड़ों की शादी हुई है। सामूहिक विवाह जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ । प्रशासन ने पूरे विधि विधान के साथ इन नए जोड़ो की शादियां कराई, बारातियो के स्वागत से लेकर विदाई तक की व्यवस्था प्रशासन ने की थी ।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज